सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आज भी सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने यहां गांधी पार्क में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवम्बर 2017 में से प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू किया है। तब से सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार आंदोलित है और प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग उठा रही है। दूसरी ओर जनता प्राधिकरण से कई समस्याएं झेल रही है और दुखी है। लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है। जिससे हालात जस के तस बने हैं।
अन्य वक्ताओं ने चेताया कि जब तक प्रदेश सरकार जन विरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर देती, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। सभा की अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी व संचालन सभासद हेम तिवारी ने किया। धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, दीपांशु पान्डे, ललित मोहन पन्त, महेश चन्द्र आर्या, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, एमसी काण्डपाल, सभासद सचिन आर्या, राजू गिरी, प्रताप सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, सभासद हेम तिवारी, एनडी पाण्डेय सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।