जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृति योजना के तहत हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में नगर स्तर के तमाम निजी व सरकारी स्कूलों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा प्रथम स्थान पर रहा।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी, निजी पब्लिक स्कूल, जिसमें जीजीआईसी, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, जीआईसी, ऐडम्स बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बीयर शिवा, आर्मी स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, मालविका पब्लिक स्कूल, पंचधारा, मानस पब्लिक स्कूल के द्वारा (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रतिभाग कर बुद्धि कौशल से अपनी शारीरिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने कमल कुमार बिष्ट के निर्देशन, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन में प्रतिभाग करते हुए अपनी, शरारिक दक्षता, कौशल क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। अवनि बिष्ट कक्षा 6, प्रियांशु बिष्ट कक्षा 4 के छात्र अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रहे। इसके अलावा वर्षा मेहता कक्षा 7 की छात्रा, वंशिका डोलिया कक्षा चार की छात्रा मयंक पिलख्वाल कक्षा 6, हिमांशी भैसोड़ा कक्षा चार ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए जिला स्तर की अंतिम शारीरिक दक्षता मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु और अच्छी तैयारी कर सफल होने की शुभकामनाएं दी। विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा, मानस पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं व अभिभावक, कुंदन लटवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, ललित लटवाल, कुंदन कुमार बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन प्रकाश आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में ब्लॉक खेल समन्वयक पंकज टम्टा, सह समन्वयक भूपाल सिंह चिलवाल, शुभम सिंह कनवाल, शिवराज बनकोटी, तुषार वर्मा, सुरेश वर्मा, राजेंद्र कनवाल, सुंदर सिंह, पंकज मेर, महेश भंडारी, दिगंबर फुलेरिया, दीपक शाही, सुनील बिष्ट, अशोक बनकोटी, कमला बिष्ट , नीरू तिवारी, मनीषा तिवारी बेबी, नंदा भाकुनी, प्रतिभा वर्मा, अंजुला सिंह, ज्योति भारती, सुजाता शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा। समस्त खेल प्रतियोगिताओं का संचालन सीआरसी दीपक वर्मा ने किया।
इस प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी आगामी 22 अगस्त 2022 वह 23 अगस्त 2022 को जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उक्त विभिन्न शारीरिक दक्षता खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अधिकतम अंक प्राप्त कर विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर की खेल प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है। मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने यह जानकारी दी। आगामी प्रतियोगिता हेतु चयनित छात्र-छात्राओं का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर तकनीकी आधार पर शारीरिक दक्षता एवं मानसिक कुशलता के लिए विशेष तैयारी की जाएगी।