Almora Literature Festival: डीजीपी ने साइबर अपराधों के प्रति किया सजग

👉 फेस्टिवल में शामिल हुए प्र्र्रदेश के पुलिस मुखिया अशोक कुमार👉 बहुचर्चित पुस्तक ‘साईबर एनकाउंटर्स’ पर हुई विस्तृत चर्चा👉 दूसरे रोज ‘जागर’ से फेस्टिवल के…

डीजीपी ने साइबर अपराधों के प्रति किया सजग

👉 फेस्टिवल में शामिल हुए प्र्र्रदेश के पुलिस मुखिया अशोक कुमार
👉 बहुचर्चित पुस्तक ‘साईबर एनकाउंटर्स’ पर हुई विस्तृत चर्चा
👉 दूसरे रोज ‘जागर’ से फेस्टिवल के कार्यक्रमों का श्रीगणेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रदेश के पुलिस मुखिया/डीजीपी अशोक कुमार आज मल्ला महल अल्मोड़ा में आयोजित ‘अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल’ में पहुंचे। जहां शुक्रवार शाम उन्होंने स्वरचित एवं बहुचर्चित पुस्तक ‘साईबर एनकाउंटर्स’ पर विस्तृत चर्चा करते हुए साईबर अपराधों से लोगों से सावधान करने का प्रयास किया और इन अपराधों से जुड़ी लोगों की शंकाओं का समाधान किया। इधर शनिवार को फेस्टिवल के दूसरे रोज के कार्यक्रमों का शुरूआत हुई।

फेस्टिवल में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की बहुचर्चित पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स पर चर्चा हुई। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की। लोगों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल डीजीपी के समक्ष रखे। जिनका उन्होंने उत्तर देते हुए लोगों की शंकाओं का समाधान किया। डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि सतर्कता से ही साइबर अपराधों के चंगुल से बचा सकता है। उन्होंने साइबर अपराध और उससे पार पाने की चुनौतियां भी समझाई।

कार्यक्रम में कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु, सीओ आपरेशन ओशिन जोशी, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, कोतवाल अरुण कुमार समेत कई पुलिस कार्मिक एवं अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल की आयोजक डा. वसुधा पंत, उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बीएस मनकोटी, अल्मोड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।
दूसरे रोज ‘जागर’ पहली प्रस्तुति

अल्मोडा़ लिट्रेचर फेस्टिवल के दूसरे रोज शनिवार के कार्यक्रमों की शुरूआत पहाड़ की परंपरा ‘जागर’ कार्यक्रम से हुई। मल्ला महल में बसंती बिष्ट एवं उनकी मंडली के साथियों ने जागर की शानदार प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *