HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : भैंस की पूंछ पकड़कर तालाब पार कर रहे किशोर की...

उत्तराखंड : भैंस की पूंछ पकड़कर तालाब पार कर रहे किशोर की डूबने से मौत

Haridwar News | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां पथरी थाना क्षेत्र में भैंस की पूंछ पकड़कर तालाब पार करने के दौरान एक किशोर व बालक डूब गए। बालक को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया लेकिन, किशोर की मौत हो गई। शव कब्जे में लेने पर ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शव को बिना पोस्टमार्टम स्वजनों को सौंप दिया। हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती निवासी शराफत 16 वर्ष और खालिद 10 वर्ष शनिवार सुबह अपनी भैंस चराने गए थे। घर लौटते समय पदार्था और गुर्जर बस्ती के बीच श्मशान घाट के पास शराफत और खालिद भैंस की पूंछ पकड़कर तालाब पार करने लगे। बीच में जाकर दोनों अचानक डूबने लगे। शोर मचाने पर तो आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गए। खालिद को बचा लिया गया लेकिन, शराफत तालाब में डूब गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने किशोर के शव तालाब से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेने की कोशिश की तो महिलाओं ने चौकी प्रभारी को घेर लिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया किशोर भैस की पूंछ पकड़ कर तालाब पार कर रहे थे। उसी दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे बालक को बचा लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments