अल्मोड़ा ब्रेकिंग : हल्द्वानी जा रही केमू बस मलबे में फंसी

पनुवानौला/अल्मोड़ा | आज सुबह मलाड से हल्द्वानी जा रही केमू की बस धूरा बैंड के पास मलबे में फंस गई। भारी जलभराव के चलते यह…

पनुवानौला/अल्मोड़ा | आज सुबह मलाड से हल्द्वानी जा रही केमू की बस धूरा बैंड के पास मलबे में फंस गई। भारी जलभराव के चलते यह महत्वपूर्ण मार्ग लगातार संवेदनशील बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। कीचड़ और मलबे में बस के फंस जाने से यात्रियों की जान सकते में आ गई। संयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बस यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद अन्य वाहन की व्यवस्था करके यात्रियों को गंतव्य को रवाना किया गया।

यहां भारी बरसात के चलते सड़क पर मलबा आ जाता है, अन्य कोई रास्ता ना होने की वजह से सभी वाहनों को यहीं से गुजरना पड़ता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। वहीं मलबे और कीचड़ से छोटे वाहनों का गुजरना नामुमकिन है लेकिन बड़े वाहन भी फंस जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि, गत 18 जुलाई को भी हल्द्वानी से आ रही बस मलबे में फंस गई थी।

यहां के नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने बदहाल सड़क मार्ग की दशा सुधारने की मांग लगातार कर रहे हैं। स्थानीय नागरिक वह समाजिक कार्यकर्ता युगल तिवारी, मनीष पांडे, गोधन मेहरा, विरेंद्र सिंह, राम प्रधान, भुवन पांडे, गोकुल पांडे, हरीश जोशी, महेश जोशी आदि ने प्रशासन से मामले में यथोचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Whatsapp Group Join Now CLICK NOW
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर तबादले CLICK NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *