सोमेश्वर न्यूज: दुर्दशा में सड़क, मुश्किल में सफर, अल्मोड़ा—कौसानी सड़क का सुध नहीं

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरपर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली अल्मोड़ा—कौसानी मुख्य सड़क अनदेखी का दंश झेल रही है। लंबे समय से इस सड़क की सुध नहीं ली…




सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली अल्मोड़ा—कौसानी मुख्य सड़क अनदेखी का दंश झेल रही है। लंबे समय से इस सड़क की सुध नहीं ली जा रही है। जिस कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और डामर उखड़ने से सड़क उबड़—खाबड़ हो गई। ऐसे में यात्रियों व वाहन चालकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सबके बावजूद लोनिवि मूकदर्शक बना है।
हालात ये हैं कि कई जगह सड़क की किनारे की दीवारें टूट गई हैं और सड़क धीरे—धीरे गड्ढों में तब्दील हो रही है। इस अल्मोड़ा—कोसी—भगतोला—मनान—रनमन—सोमेश्वर—कोसानी सड़क में कहीं नालियों का पता नहीं है, तो कहीं चमड़ी उधड़ गई है। पर्यटकों के साथ आम यात्रियों को सड़क की दुर्दशा के कारण आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये गड्ढे कई जगह दुर्घटना को दावत देने वाले बने हैं। मनान क्षेत्र के निवासी राज्य आन्दोलनकारी जीवन उप्रेती ने शासन—प्रशासन से शीघ्र सड़क की हालत सुधारने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *