Almora News: बिना कागजात ढो रहा था अवैध रेता, पुलिस ने सीज किया वाहन, कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबिना कागजात व रमन्ने के अवैध रेता परिवहन करता एक पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। वाहन को सीज करते हुए…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बिना कागजात व रमन्ने के अवैध रेता परिवहन करता एक पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। वाहन को सीज करते हुए रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी।

सल्ट थाना अंतर्गत उप निरीक्षक तरन्नुम सईद ने चेकिंग के दौरान मर्चुला के पास पिकअप संख्या UK 19 CA 0322 को चैक किया, तो पाया गया कि चालक अजयपाल रावत पुत्र दान सिंह रावत, निवासी बंदराण, सल्ट बिना कागजात व बिना रमन्ने के वाहन चला रहा था और अवैध रेता परिवहन कर रहा था।

Bageshwar : सर्जन के खिलाफ निलंबन की संस्तुति से भड़के जिला अस्पताल के चिकित्सक, कार्य बहिष्कार कर ओपीडी की ठप, मरीजों के हाथ लगी निराशा व हताशा

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर लिया। थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि उचित कार्रवाई कर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सल्ट को रिपोर्ट भेज दी है।

Bageshwar : सरयू नदी में मिला मजदूर का शव, सनसनी फैली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *