Bageshwar News: आरोही से सिर्फ अक्षर ज्ञान ही नहीं व्यवहारिक ज्ञान भी

-नए शैक्षिक सत्र में नव प्रवेशी बच्चों के लिए नवाचारसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआरोही कार्यक्रम के तहत नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को अब आरोही मॉड्यूल के…

-नए शैक्षिक सत्र में नव प्रवेशी बच्चों के लिए नवाचार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आरोही कार्यक्रम के तहत नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को अब आरोही मॉड्यूल के तहत विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई के प्रति आकर्षित किया जाएगा। इससे बच्चों को विदयालय में स्वयं को समायोजित करने में मदद मिलेगी।

मॉड्यूल में बच्चों के छह कौशल जिसमें शारीरिक, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा भाषा विकास, सृजनात्मक विकास, संज्ञानात्मक गणितीय विकास , भावनात्मक संवेदनात्मक , सामाजिक एवं पर्यावरणीय विकास को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। मॉड्यूल के माध्यम से गतिविधियों को रूचिकर बनाने के लिए डिजीटल सामग्री भी उपलब्ध होगी। जिसको राजकीय विद्यालयों के शिक्षक अपने मोबाइल फोन से क्यू आर कोड स्केन करके बच्चों को रुचिकर गतिविधियों द्वारा भाषा एवं संख्या ज्ञान के बुनियादी कौशलों को सिखाएंगे। इसके लिए तीन माह का रेडी नेश के बाद शिक्षकों द्वारा बच्चों का आंकलन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चक्र में जिला स्तर पर प्रत्येक विकास खंड के प्रत्येक संकुल से मास्टर टेनर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

द्वितीय चरण में प्रत्येक संकुल स्तर पर शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपादित किया जाएगा। तृतीय चरण में सभी गतिविधियों के साथ इसे विद्यालयों में लागू किया जाना है। ब्लाक संसाधन केंद्र प्रभारी हेम लोहुमी ने बताया कि आरोही मॉड्यूल उन्हें प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें शीघ्र प्रत्येक विद्यालय को संकुल केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इधर सीईओ गजेंद्र सिंह सोन का कहना है कि जनपद में आरोही प्रशिक्षण के लिए तैयारियां की जा रही है। उम्मीद है कि यह कार्यक्रम नव प्रवेशी बच्चों हेतु ब्रिज कोर्स के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम को अप्रेल माह से प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *