अल्मोड़ा : मनकोटी मेडिकेयर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार 29 अगस्त को

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा रविवार 29 अगस्त को यहां लिंक रोड स्थित टैक्सी स्टैन्ड व जीजीआईसी के पास मनकोटी मेडिकेयर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन…

हल्द्वानी : डहरिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन, एक्युप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

रविवार 29 अगस्त को यहां लिंक रोड स्थित टैक्सी स्टैन्ड व जीजीआईसी के पास मनकोटी मेडिकेयर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। जिसमें गुर्दा रोग एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. एच०एस० भण्डारी और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोशी रोगियों को नि:शुल्क परामर्श देगें।

कैंप के अतिरिक्त टैक्सी स्टेण्ड अल्मोड़ा के पास स्थित मनकोटी मेडिकयर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय टम्टा हर सप्ताह के शनिवार को, वरिष्ठ सर्जन डॉ. ओपीएल श्रीवास्तव हर सप्ताह के बुधवार को तथा वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अजय बजाज हर महीने के पहले रविवार को उपलब्ध रहते हैं। जिससे संबंधित रोगियों को चेकअप कराने में काफी सहूलियत मिलती है।

पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7037131913 और 9410741122 पर संपर्क किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *