Breaking: अल्मोड़ा जिले को मिली 72 करोड़ की चार परियोजनाएं

—चार ब्लाकों के कुल 197 ग्राम पंचायतें होंगी लाभान्वितसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकेंद्र पोषित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम विकास घटक की दूसरी परियोजना जनपद अल्मोड़ा के…

—चार ब्लाकों के कुल 197 ग्राम पंचायतें होंगी लाभान्वित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
केंद्र पोषित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम विकास घटक की दूसरी परियोजना जनपद अल्मोड़ा के लिए भी स्वीकृत हुई है। जिसके तहत जिले को चार परियोजनाएं मिली हैं। ये परियोजनाएं विकासखण्ड ताड़ीखेत, सल्ट, चौखुटिया एवं भिकियासैंण में संचालित होंगी और इससे जिले में कुल 197 ग्राम पंचायतें आच्छादित होंगी। परियोजना के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त होगा।

इस संबंध में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 05 साल तक चलने वाली इस परियोजना का लाभ चयनित गांवों को देने के लिए डीपीआर बनाते समय रेखीय विभाग कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, लघु सिंचाई इन विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी बेहतर डीपीआर तैयार होगी, उतनी ही अधिक कार्य करने में सुविधा होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यूनिट (फील्ड) स्तर पर तैनात स्टाफ इन चयनित 197 गांवों में जाकर वस्तुस्थिति जांचें, तब डीपीआर में बनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि औद्यानिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाय। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कही।

उप परियोजना निदेशक जलागम प्रबन्धन एके उपाध्याय ने परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने कहा कि परियोजना अन्तर्गत जिला स्तरीय जलागम परियोजना प्रबन्धन इकाई के तहत तकनीकी विशेषज्ञ आजीविका एवं लेखा सहायक/डाटा इन्ट्री आपरेटर के पदों के चयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, एपीडी चन्द्रा फर्त्याल, डीपीडी ग्राम्या एसके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *