अल्मोड़ा : अनियमित पेयजल आपूर्ति पर फूटा नागरिकों का गुस्सा, प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पेयजल की अनियमित आपूर्ति से आजिज न्यू इंद्रा कालोनी, खत्याड़ी के नागरिकों ने यहां गांधी पार्क में अपनी समस्या को लेकर समाज सेवी संगठन और यूकेडी के बैनर तले प्रदर्शन किया और संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले को लेकर जिलाधिकारी एवं सीएम को ज्ञापन भी भेजा।
प्रदर्शनस्थल पर जमा लोगों ने कहा कि जल संस्थान को लगातार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल किल्लत का निराकरण नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल की आपूर्ति प्रत्येक दिवस निश्चित समय पर होनी चाहिए और कम से कम एक घंटा इसकी समय सीमा करें। उन्होंने कहा लोअर माल रोड में कभी रात को 12 बजे तो कभी दोपहर के वक्त पानी आता है। किसी लाइन में चार—पांच घंटे तक पानी की सप्लाई होती है तो कहीं लोग बूंद—बूंद पानी को तरस रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि संबंधित लाइन मैन की लापरवाही से कहीं तो पूरा दिन भी पानी खोलकर बर्बादी की जाती है। मामले की जांच अधिशासी अभियंता के माध्यम से सुनिश्चत होनी चाहिए।
वक्ताओं ने कहा कि कोसी नदी में पानी पर्याप्त मात्रा में है, फिर भी नगर की एक तिहाही जनता प्यासी रह जाती है। जहां लोग पानी को तरस रहे हैं वहां भी पूरे माह का पानी का बिल भेज दिया जाता है। यदि पूरे माह का बिल भेजा जा रहा है तो जल संस्थान पूरे माह पानी की आपूर्ति भी करे। साथ ही लाइन मैन द्वारा चोरी—छिपे दिए गए अवैध कनेक्शनों की जांच भी होनी चाहिए।
प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व उक्रांद के जिला प्रवक्ता केशवदत्त कांडपाल, विमला तिवारी, ममता तिवारी, भानु प्रकाश जोशी, गीता दशौनी, लता भट्ट, देवकी फर्तयाल, तारा सिनारी, बीना जोशी, जया पंत, पुष्पा जोशी, मीना पंत, गंगा सिंह फर्तयाल, नंदन सिंह दशौनी, खीमानंद कांडपाल, जगदीश चंद्र गुणवतं, आनंद बल्लभ कांडपाल, पूरन सिंह फर्तयाल, दीप चंद्र पाटनी, आनंद सिंह बिष्ट, जगदीश चंद्र भट्ट, राधिका खाती, हेम चंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह बोरा, पूरन सिंह नयाल, आनंद सिंह बिष्ट, बाला दत्त डंगवाल आदि मौजूद रहे।