Almora News: वरिष्ठ पत्रकार स्व. कैलाश पांडे का गमगीन माहौल में अंत्येष्टि, मुख्यमंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, डीएम व पत्रकारों समेत कई लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व शक्ति समाचार पत्र के संरक्षक स्व. कैलाश पांडे का आज अपराह्न यहां विश्वनाथ श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कैलाश पांडे का बीमारी के चलते गत रात्रि निधन हो गया था। उनके निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है।
वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा समेत वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, प्रकाश पंत, राजेंद्र रावत, जगदीश जोशी, दीपक मनराल, चंदन नेगी, शिवेंद्र गोस्वामी, नवीन उपाध्याय, कंचना पांडे, प्रमोद डालाकोटी, हर्षवर्धन पाण्डेय, प्रमोद जोशी, हिमांशु लटवाल, नसीम अहमद, सोनू सिजवाली, रोहित भट्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, निर्मल उप्रेती, किशन जोशी, हरीश भंडारी, हिमांशु साह आदि पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना में दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।