अल्मोड़ा व बागेश्वर में दिनभर मौसम ने दिखाए कई रंग

—धूप—छांव के खेल के बीच अपराह्न झमाझम बारिशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरअल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में आज दिनभर मौसम ने कई रंग दिखाए। सुबह मौसम खुला और…

—धूप—छांव के खेल के बीच अपराह्न झमाझम बारिश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में आज दिनभर मौसम ने कई रंग दिखाए। सुबह मौसम खुला और साफ रहा। पूर्वाह्न से इसका मिजाज बदलना शुरू हो गया और कभी चिलचिलाती धूप खिली, तो कभी बादल भर आए, तो कभी घनघोर रूख दिखाया। इसी क्रम के चलते अपराह्न झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत ​तो मिली और खेती के लिए भी इसे उत्तम माना जा रहा है। अल्मोड़ा में हल्की ओलावृष्टि भी हुई।
बागेश्वर: यहां जिले में मई के शुरू होने के बाद आए दिन बारिश हो रही है। कभी कभार ओलावृष्टि ने भी किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। बारिश के कारण लोगों को मई में अप्रैल जैसा आभास हो रहा है। रविवार को भी मौसम का मिलाजुला असर रहा। सुबह छह बजे आसमान काले बादलों से घिरा हुआ था। आठ बजे बात तेज धूप निकल गई। अपराह्न एक बजे तक लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल रहे। इसके बाद एकाएक मौसम ने करवट ली और आसमान फिर काले बादलों से घिर गया। देखते ही देखते कपकोट, दुग-नाकुरी, कांडा में झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय, गरुड़ तथा काफलीगैर में हल्की बारिश हुई। किसानों ने भी बारिश को खरीफ की फसल के लिए बेहतर बताया।
आंधी से बिजली गुल

बागेश्वर। बारिश और आंधी के कारण जिले में दस घंटे बिजली गुल रही। शनिवार की शाम तीन बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही जिले की बिजली गुल हो गई। जिला मुख्यालय समेत जिले के लोगों ने अंधेरे में रात बिताई। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ी जहां शादी-विवाह के कार्यक्रम चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *