Bageshwar News: जिले में आठ प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, कांग्रेस के दो बागियों ने ठोली ताल

-भाजपा, कांग्रेस व आप प्रत्याशी समेत सात नामांकनसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनामांकन प्रक्रिया शुरू होने के सातवें दिन में सबसे अधिक आठ नामांकन हुए। इसमें बागेश्वर सीट…

-भाजपा, कांग्रेस व आप प्रत्याशी समेत सात नामांकन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के सातवें दिन में सबसे अधिक आठ नामांकन हुए। इसमें बागेश्वर सीट पर भाजपा, कांग्रेस तथा आप प्रत्याशी समेत सात लोगों ने नामांकन कराया। इसमें कांग्रेस के दो बागी नेताओं के अलावा सपा व चैतन्य पार्टी के प्रत्याशी शामिल हैं। कपकोट में कांग्रेस के ललित फर्स्वाण अपना नामांकन कराया है।

बागेश्वर में नामांकन कराते भाजपा के चन्दन राम दास।

बागेश्वर तहसील परिसर का माहौल गुरुवार को अन्य दिनों की अपेक्षा पूरी तरह बदला हुआ था। मुख्य गेट पर भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद था। दस बजते ही सबसे पहले भाजपा के प्रत्याशी चंदन राम दास नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने नामांकन कराया।

बागेश्वर में नामांकन कराती सपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी।

इसके बाद कांग्रेस के बागी बालकृष्ण ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। इसी श्रेणी में कांग्रेस के रंजीत दास ने भी नामांकन कराया। इसके अलावा सपा से लक्ष्मी देवी, चैतन्य पार्टी से दिनेश आर्या ने नामांकन कराया। सबसे अंत में आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार पहुंचे। उन्होंने भी अपना नामांकन कराया।

बागेश्वर में पर्चा भरते कांग्रेस के बागी बालकृष्ण।

कांग्रेस के दूसरे बागी भैरवनाथ टम्टा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन टम्टा के नामांकन फार्म में कमी रहने से रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें वापस भेजा। अब वह अपना पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कराने में जुट गए। उन्होंने कहा कि अब वह शुक्रवार को अपना दोबारा नामांकन कराएंगे।

नामांकन प्रस्तुत करते आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बसंत कुमार।

उधर कपकोट से कांग्रेस के प्रत्याशी ललित फर्स्वाण ने अपना नामांकन कराया है। अब तक जिले में 12 नामांकन हो चुके हैं। इसमें कपकोट में चार और बागेश्वर में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *