ALMORA NEWS: रानीखेत कोतवाली पुलिस ने सच साबित किये डीजीपी के ये शब्द-‘खाकी में इंसान‘, कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हुई, तो पुलिस ने निभाया पारिवारिक सदस्यों व आस-पड़ोस का नाता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की लेखनी से निकले शब्द-‘खाकी में इंसान‘ को एक बार फिर अल्मोड़ा पुलिस ने साबित कर दिखाया…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की लेखनी से निकले शब्द-‘खाकी में इंसान‘ को एक बार फिर अल्मोड़ा पुलिस ने साबित कर दिखाया है। यह बात तब चरितार्थ हुई, जब रानीखेत में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की घर में मौत हो गई और कोरोना संक्रमण के खौफ से दाह संस्कार का बीड़ा उठाने कोई भी आगे नहीं आया। ऐसी मुश्किल घड़ी में अल्मोड़ा जिले की रानीखेत कोतवाली की पुलिस ने निभाया पारिवारिक सदस्यों और अड़ोस-पड़ोस का दायित्व। पुलिस टीम ने सुरक्षा कवच से लैस होकर शव को निकाला और विधिवत वृद्ध का दाह संस्कार कराया। दरअसल, मृतक के घर में इस बीच सिर्फ उनकी वृद्धा पत्नी थी।


हुआ यूं कि गत दिवस जरुरी बाजार रानीखेत निवासी एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद वृद्ध को घर में आइसोलेशन में रखा गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते कोई व्यक्ति वृद्ध के पार्थिव शरीर को बाहर निकालने और अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आया। घर में सिर्फ मृतक की वृद्धा पत्नी थी। जो बेहद मुश्किल में आ गई।

पुलिस वालों का भी घर—परिवार होता है ! Corona पीड़ित पत्नी की देखभाल के लिए नही दी छुट्टी तो CO साहब ने whatsapp पर कप्तान को भेज दिया इस्तीफा

इस बात की सूचना जब रानीखेत थाना पुलिस को मिली। तो कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए पूरे सुरक्षा कवच से लैस होकर रानीखेत कोतवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम, उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल ईश्वरी प्रसाद, मुकेश टंगड़िया, राकेश भट्ट एवं तीन अन्य वॉलिंटियर्स वृद्ध के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के शव को घर से बाहर निकाला और कोरोना पॉजिटिव वृद्ध का कोराना संक्रमित मृतकों के लिए बने शमशान घाट पर ले जाकर दाह संस्कार किया और ‘खाकी में इंन्सान‘ की बात को सच साबित किया। कठिन परिस्थिति में पुलिस के इस मानवीय कार्य की कई लोगों ने सराहना भी की।

कोरोना से जंग : दिल्ली—महराष्ट्र में नए मामलों में कमी, लेकिन चौंका रहे हैं मौतों के आंकड़े

अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज

Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *