Uttar Pradesh
वाराणसी न्यूज : हिंदी के आलोचक प्रोफसर चौथी राम यादव की पत्नी का निधन
वाराणसी। हिन्दी के जाने माने आलोचक प्रोफेसर चौथीराम यादव की पत्नी महादेवी का निधन हो गया है। उन्होंने वाराणसी स्थित अपने निवास पर आज सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। उनकी अंत्येष्टी आज हरीशचंद्र घाट पर हो रहा है। यह जानकारी उनके भतीजे एवं सीएनई मीडिया परिवार के सदस्य एबी यादव ने दी है।