सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/अल्मोड़ा
अल्मोड़ा व बागेश्वर में रविवार आधी रात धरती डोली। दोनों जनपदों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, हालांकि अधिकांश लोगों का नींद में होने के कारण इसकी भनक नहीं लगी। झटके इतने हल्के रहे कि कहीं से इससे किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकम्प के झटके करीब रात्रि 12:34 बजे के आए। जो रूक—रूक कर दो से तीन मिनट तक महसूस किए गए।
इसका केंद्र जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। चमोली जिले में भी भूकंप की झटके आने की खबरें हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी बागेश्वर शिखा सुयाल ने बताया कि झटके काफी हल्के महसूस किए गए और देर रात होने के कारण लोगों को भी ज्यादा पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि जिले में इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार
अल्मोड़ा व बागेश्वर में आधी रात होले—होले डोली धरती, कहीं कोई नुकसान की खबर नहीं