सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांई इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल अल्मोड़ा, नृसिंहबाड़ी की ओर से आयोजित शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र—छात्राओं ने रानीखेत के ऐतिहासिक सोनी बिनसर महादेव मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने सुरम्य वन्य क्षेत्र में स्थित पर्यटक स्थल का भरपूर आनंद उठाया।
उल्लेखनीय है कि देवदार के घने वन के मध्य में स्थित बिनसर महादेव का पवित्र मंदिर स्थित है। दिव्यता और आध्यात्मिक माहौल के साथ ही यह स्थान अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि बिन्सर महादेव 9 से 10 वीं सदी के मध्यम में बनाया गया था। इसके अलावा मंदिर स्थापना के पीछे कई जन श्रुतियां भी हैं। अतएव इसका धार्मिक के अलावा ऐतिहासिक महत्व भी है। यहां गणेश, हर गौरी और महिष मर्दिनी की आकर्षक मूर्तियां स्थापित हैं। यह मंदिर अपनी स्थापत्य कला के लिए भी जाना जाता है। महेश मर्दिनी की मूर्ति 9 वीं शताब्दी की तारीख में ‘नगरी लिपी’ में ग्रंथों के साथ उत्कीर्ण है। माना जाता है कि यह मंदिर अपने पिता बिंदू की याद में राजा पिठ्ठ द्वारा निर्मित है और इसे बिंदेश्वर मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। देवदार, पाइन और ओक के जंगल से घिरा हुआ यह मंदिर वर्तमान दौर में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)
भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रबंधक कृष्णा पालीवाल, प्रधानाचार्या सीमा पालीवाल, शिक्षिका दीपमाला, मीना आर्या, रिंकी नंदा, दिव्या बोरा, उमा कोरंगा, परिचारिका मंजू आर्या व इंद्रा टम्टा बच्चों के साथ मौजूद रहे। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में कक्षा 03 से 08 तक के कुल 28 छात्र—छात्राएं व 08 शिक्षिक—शिक्षिकाएं शामिल रहीं।