Big News: अल्मोड़ा में तीन किशोरों ने चोरी दो स्कूटी और नंबर प्लेट समेत रंगरूप बदल डाला, पुलिस ने किया खुलासा, स्कूटियां बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शहर में तीन किशोरों ने दो स्कूटियां चुरा ली और नंबर प्लेट समेत उनका रंग रूप बदल डाला। इसके बाद खुद प्रयोग करने लगे। मगर गहन छानबीन करते हुए पुलिस ने ये स्कूटियां उनके कब्जे से बरामद कर ली।
हुआ यूं कि दीवान सिंह लटवाल पुत्र स्व. जमन सिंह लटवाल, निवासी-विवेकानन्द पुरी अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा ने आकाशवाणी ITI के समीप तथा संदीप कुमार भण्डारी पुत्र स्व. प्रदीप चन्द्र भण्डारी निवासी-रानीधारा ने रानीधारा से स्कूटी चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में गत 02 व 03 जनवरी को अलग—अलग तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत करवाया। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए। इस निर्देश पर पुलिस टीम गठित हुई और मामले की तहकीकात में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता से पतारसी-सुरागरसी की और रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर स्कूटी चोरी का खुलासा कर लिया। इस मामले में शामिल 03 विधि विवादित किशोरों के कब्जे से सिकुड़ा बैण्ड से चोरी हुई दोनों स्कूटी बरामद कर ली गई हैं। चौकी इंचार्ज संजय जोशी ने बताया कि इन आरोपी विधि विवादित किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में संलिप्त विधि विवादित किशोरों को अब परिजन किशोर न्यायालय के समक्ष पेश करेंगे। स्कूटी चुराने वाले इन किशोरों ने नम्बर प्लेट के साथ ही स्कूटी का रंग रूप बदल लिया और उनका स्वयं प्रयोग कर रहे थे। पुलिस टीम में धारानौला चौकी इंचार्ज संजय जोशी व धमेंद्र कुमार तथा कांस्टेबिल खुशाल राम व हिमांशु शामिल रहे।