Almora: बलढौटी गधेरे को रिचार्ज करने के लिए ग्रीन हिल्स ने कसी कमर

— हरेले पर संस्था व एसएसबी ने मिलकर रोपे पौधे— कभी नगर की जलापूर्ति का मुख्य स्रोत था यह गधेरासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानिकटवर्ती बलढौटी का गधेरा…

— हरेले पर संस्था व एसएसबी ने मिलकर रोपे पौधे
— कभी नगर की जलापूर्ति का मुख्य स्रोत था यह गधेरा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

निकटवर्ती बलढौटी का गधेरा कभी अल्मोड़ा नगरवासियों की जलापूर्ति का मुख्य श्रोत रहा, किंतु अब वो बीते जमाने की बात हो गई। ऐसे में ग्रीन हिल्स संस्था ने बलढौटी के जंगल व गधेरे को वास्तविक रूप में लाने के लिए कमर कसी है। उसे फिर से रिचार्ज करने की कोशिशें लगातार जारी हैं और इसी क्रम में आज हरेले पर्व पर भी एसएसबी के साथ मिलकर पौधे रोपे।

ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा शुरू की गई पहल के तहत पूर्व में बलढौटी गधेरे के रिचार्ज जोन एरिया में कूड़ा हटाया था। इसके बाद एसएसबी की टीम के साथ मिलकर एक बार फिर सफाई अभियान चलाया था। उसी दिन गधेरे के एसएसबी कैंपस की तरफ के हिस्से में करीब ढाई सौ पौधों के रोपण के लिए स्पॉट चिन्हित किया गया। आज हरेले के उपलक्ष्य में एसएसबी की टीम के साथ मिलकर पौधों का सफलतापूर्वक रोपण कर लिया गया। जिसमें एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। यह पौधारोपण कार्य ग्रीन हिल्स संस्था की सचिव डा. वसुधा पन्त के दिशा—निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने संस्था की ओर से एसएसबी अल्मोड़ा का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *