अल्मोड़ाः तारीख 9 अप्रैल, परीक्षा केंद्र 53 और 11,130 परीक्षार्थी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा-2022 की तैयारी बैठक Uttarakhand Public Service Commission Forest Guard Exam-2022 सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी 9 अप्रैल 2023…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा-2022 की तैयारी बैठक



उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा-2022 की तैयारी बैठक

Uttarakhand Public Service Commission Forest Guard Exam-2022

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी 9 अप्रैल 2023 (रविवार) को प्रस्तावित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा-2022 की परीक्षा में अल्मोड़ा जनपद में 53 परीक्षा केंद्रों पर 11,130 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं परख लें।

एडीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों का भली-भांति पालन करने को कहा और निर्देश दिए कि नियमानुसार परीक्षा की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। किसी प्रकार की समस्या आड़े आने पर लोक सेवा आयोग से नामित आयोग प्रतिनिधि से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिक समय से पूर्व अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

पुलिस महकमे को भी निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित गाइड लाइन का पालन करवाने के भी निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में इस परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हैं।

इन सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 11,130 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट समेत आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।\

झोपड़ी में बेच रहा था कच्ची शराब, गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *