ALMOARA NEWS: बिट्टू कर्नाटक अपने अभियान पर अडिग, कई गांवों का दौरा कर क्रिकेट किट बांटे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाग्रामीण युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक गांवों में प्रतिभा खोजने के अभियान पर निकले…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ग्रामीण युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक गांवों में प्रतिभा खोजने के अभियान पर निकले हैं। उनके द्वारा गांव—गांव भ्रमण कर युवाओं को खेलों से जुड़ने व नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी जा रही है और क्रिकेट किटों का वितरण किया जा रहा है।
अभियान के तहत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने सहयोगियों के साथ विकासखंड लमगड़ा के ग्रामसभा ढौरा, बज्वाड़, टम्टूड़ा व मल्ला ढौरा पहुंचे। जहां उन्होंने युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हुए क्रिकेट किटों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा को साबित करें और खेलकूद में रुचि लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहें। उन्होंने कहा कि देवभूमि में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा हैं और युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही राह पर ले जाना, नशे के जंजाल से युवाओं को बाहर निकालना और उन्हें खेलों की तरफ अग्रसर करना उनके अभियान का लक्ष्य है।
किट वितरण कार्यक्रम में श्री कर्नाटक के साथ सूबेदार आनंद सिंह, राकेश बिष्ट, हिम्मत सिंह, हरीश सिजवाली, राजेश अधिकारी, बच्ची सिंह सांगा, रोहित शैली, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हेम जोशी, मनोज कुमार, चंदन कुमार, बहादुर राम, अजय कुमार, भुवन कुमार, संजय कुमार, विष्णु कुमार, रोहित कुमार, संदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *