Big Breaking : अल्मोड़ा की बेटी प्रिया साह जगाती बनीं जज, बढ़ाया गौरव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की एक होनहार छात्रा प्रिया साह जगाती पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा जूडिशियल सर्विस एक्जाम क्वालीफाइ कर जज बन गई हैं।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की एक होनहार छात्रा प्रिया साह जगाती पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा जूडिशियल सर्विस एक्जाम क्वालीफाइ कर जज बन गई हैं। अपनी शैक्षिक प्रतिभा की बदौलत उन्होंने संपूर्ण प्रदेश में अल्मोड़ा का नाम रोशन कर दिया है। प्रिया यहां डुबकिया मोहल्ला निवासी हैं। उनके द्वारा जूडिशियल सर्विस एक्जाम क्वालीफाई करने पर पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। ज्ञातव्य हो कि प्रिया अधिवक्ताओं के परिवार से सम्बन्ध रखती हैं और उन्हें बचपन से ही अपने अधिवक्ता दादा व पिता का उचित मार्ग निर्देशन मिलता रहा हैै। आपको बता दें कि प्रिया साह जगाती के दादा स्व. दिनेश लाल साह व पिता स्व. अनुज साह प्रतिष्ठि अधिवक्ता रहे हैं, जबकि उनकी माता किरण साह गृहणी हैं। एक सामान्य परिवार में जन्मी प्रिया की यह एक बड़ी उपलब्धि है। प्रिया की इस उपलब्धि पर प्रतिष्ठत इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी प्रकाश रावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने भी हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *