HomeBreaking Newsहल्द्वानी (बड़ी खबर) : नैनीताल जिले में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे...

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : नैनीताल जिले में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

नैनीताल जिले में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

हल्द्वानी| उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके दृष्टिगत नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने छुट्टी को लेकर एक दिवसीय आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक, मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितम्बर (शुक्रवार) को नैनीताल जिले में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 16 सितम्बर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

इसके अलावा 17 सितम्बर (शनिवार) को विश्वकर्मा दिवस का अवकाश पूर्व से घोषित किया गया है। लिहाजा नैनीताल जिले में स्कूल लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। पहला दिन 16 सितम्बर (शुक्रवार) को भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर। जबकि 17 सितम्बर (शनिवार) को विश्वकर्मा दिवस का पूर्व से अवकाश घोषित। तो वहीं 18 सितम्बर को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे।

इसके अलावा 16 सितम्बर (शुक्रवार) को प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक को निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। नीचे देखें आदेश

यह भी पढ़े : Uttarakhand : फूलों की घाटी अगले तीन दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे | Multani Mitti
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments