Almora: ‘नैनीताल चलो’ कार्यक्रम के जरिये उठेंगे तमाम मुद्दे

— उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का 16 दिसंबर को कार्यक्रम तय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जगदीश हत्याकांड के मामले पर सरकार पर बेरुखी का…

— उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का 16 दिसंबर को कार्यक्रम तय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जगदीश हत्याकांड के मामले पर सरकार पर बेरुखी का आरोप लगाया है और जगदीश हत्याकांड समेत प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, अंकिता व हैलंग मामले में लीपापोती करने समेत विभिन्न जन समस्याओं को लेकर 16 दिसम्बर 2022 को ‘नैनीताल चलो’ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।

गत दिवस बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में अपराध और अराजकता बढ़ रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हैलंग में ग्रामीण महिलाओं के साथ ज्यादती करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे उत्तराखण्ड की जनता स्वयं को अपमानित महसूस कर रही है।

बैठक में वक्ताओ ने आरोप लगाया कि स्व. जगदीश चंद्र की जातिवादी तत्वों द्वारा निर्मम हत्या पर प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं की चुप्पी साधी और अंकिता हत्याकांड समेत ऐसे ही कई अपराधों के मामले में सरकार ने प्रभावशाली दोषियों को बचाने की कोशिश है। इसके अतिरिक्त कहा गया कि उत्तराखण्ड भर्ती घोटाले, नौकरियां की लूट और जंगली जानवरों के आतंक से त्रस्त हैं। वहीं कर्मचारी व पेंशनर आंदोलित हैं। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है, किंतु सरकार आंखें मूंदे है। वक्ताओं ने जगदीश हत्याकांड में प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधायक, सांसदों द्वारा चुप्पी साधे जाने को उत्तराखंड राज्य का दुर्भाग्य बताया और कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि उन्हें दलितों, वंचितों व आम लोगों की कोई परवाह नहीं है।

बैठक का संचालन केन्द्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने किया। बैठक में पार्टी की केन्द्रीय उपाध्याय आनंदी वर्मा, केन्द्रीय महासचिव नरेश नौडियाल, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, उपाध्याय सरिता मेहरा, केन्द्रीय कार्यकारिणी के एडवोकेट गोपाल राम, किरन आर्या, राजू गिरी, अनिल कुमार, बिहारी लाल, रश्मि आर्या सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *