अल्मोड़ा : कल सीएम से होगी वार्ता, मुद्दा है तहसील वापसी, धरना स्थगित

✒️ नगर व्यापार मंडल ने कही यह बात सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा तहसील को मल्ला महल वापस स्थानान्तरित करने को लेकर नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व…

✒️ नगर व्यापार मंडल ने कही यह बात

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

तहसील को मल्ला महल वापस स्थानान्तरित करने को लेकर नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में चल रहा धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा। वहीं, कल सीएम के आगमन के चलते एक दिन के लिए धरना स्थगित करने का निर्णय भी लिया गया। तय हुआ कि कल सीएम से वार्ता के अग्रिम कार्रवाई की सूचना सार्वजनिक की जायेगी।

मल्ला महल में तहसील वापसी को लेकर आंदोलन के पांचवे रोज सीएम पुष्कर सिंह धामी के कल शनिवार को अल्मोड़ा आगमन को लेकर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि संगठन की ओर से कल सीएम से वार्ता की जायेगी। तहसील वापसी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की अग्रिम रणनीति इसके बाद तय की जायेगी। फिलहाल कल शनिवार के लिए धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि उनका सीएम से यही निवेदन है कि जनता के हित को देखते हुए तहसील को मल्ला महल में पुन: स्थांतरित करने का जिला प्रशासन को आदेश करें। उन्होंने कहा कि आगे के कार्यक्रम की सूचना व्यापार मंडल मुख्यमंत्री से वार्ता करने के बाद देगा। आज धरने में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, पूर्व दर्जा मंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, युसूफ तिवाड़ी, शहजाद कश्मीरी, रवि चौहान, पीयूष तिवाड़ी, संजय मेहरा, वरिष्ठ पेंसनर गोविंद वर्मा, सुनील कुमार, दीपू लोहनी, पवन साह, प्रशांत साह, मंजुल मित्तल, नवीन चन्द्र, जगदीश जोशी, दीपक साह, प्रेम बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *