अल्मोड़ा: प्रेम कविताओं का संग्रह ‘बसंत आने से पहले’ का लोकार्पण

— रचनाकार डा. पवनेश ने संकलित की युवा मन की 55 कविताएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय बालिका इंटर कालेज सारकोट में शिक्षा विभाग…

— रचनाकार डा. पवनेश ने संकलित की युवा मन की 55 कविताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय बालिका इंटर कालेज सारकोट में शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में डॉ. पवनेश ठकुराठी की प्रेम कविता संग्रह ‘बसंत आने से पहले’ का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक का लोकार्पण करते हुए ताकुला के खंड शिक्षाधिकारी विनय कुमार आर्या ने कहा कि शिक्षक ही पुस्तकों के पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

पुस्तक के रचनाकार डॉ. पवनेश ने पुस्तक के बारे में बताया कि इस पुस्तक में युवा मन की 55 प्रेम कविताएं संकलित हैं। लोकार्पण के मौके पर बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला, राबाइंका सारकोट की प्रधानाचार्य पुष्पा आर्या, लोक प्रबंध विकास संस्था के अध्यक्ष ईश्वर जोशी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सलौंज के प्रधानाचार्य चंद्रकांत तिवारी, श्रीराम विद्या मंदिर इ.का. डोटियालगांव के प्रधानाचार्य नवल पंत, भुवन सिराड़ी, एपीएफ के लोकेश, संदीप, विनोद, अंकित जोशी, दिलीप कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *