AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : गंगनाथ मंदिर में हिन्दू जागरण मंच ने रोपे पौधे
अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच अल्मोडा द्वारा यहां गंगनाथ मन्दिर परिसर में फलदार पौधे लगाये। जिसमें नींबू, सन्तरा एवं अमरूद के पौधे लगाये गये। पौधारोपण कार्यक्रम जिलाध्यक्ष अभय साह के नेतृत्व में चला। कार्यक्रम में युवावाहिनी जिलाध्यक्ष अमन, वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष विद्या लटवाल, नगर अध्यक्ष आरती गुप्ता, प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, उपाध्यक्ष भुवन पाठक, अभय उप्रेती, महामंत्री वीरांगना वाहिनी बिन्दु भण्डारी. अनूप साह, ममता गुप्ता, शशि गुप्ता, नीता अग्रवाल, राजा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।