रुद्रपुर की गरिमा ने जिले का नाम किया रोशन, UPSC में हासिल की 304वीं रैंक

Garima Nagpal of Rudrapur got 304th rank in UPSC रुद्रपुर। यूपीएससी 2021-22 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 304 लाकर गरिमा नागपाल (Garima Nagpal) ने…

Garima Nagpal UPSC

Garima Nagpal of Rudrapur got 304th rank in UPSC

रुद्रपुर। यूपीएससी 2021-22 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 304 लाकर गरिमा नागपाल (Garima Nagpal) ने जिले का नाम रोशन किया है। गरिमा ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी पर फोकस कर तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले पिछले साल यूपीएससी (UPSC) में गरिमा ने बाजी मारी थी, जिसमें उन्हें नायब तहसीलदार का पोस्ट मिलता। Garima Nagpal UPSC

मूल रूप से गदरपुर के ग्राम करतापुर निवासी डॉ. पीएस नागपाल की पुत्री गरिमा नागपाल की इस सफलता बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गरिमा के पिता पीएस नागपाल खटीमा दुग्ध समिति में बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उनका छोटा बेटा मयंक नागपाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। Garima Nagpal Khatima

लखनऊ से बीएएलएलबी की पढ़ाई

गरिमा ने रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बीएएलएलबी (BALLB) की पढ़ाई डॉ. राम मनोहर लोहिया विवि लखनऊ से पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज (Civil Services) की ओर रुख कर लिया। गरिमा ने वर्ष, 2019 में व 2021 में यूपीएससी की परीक्षा दी और मेन्स में चार-पांच नंबरों से रुक गया। इसके बाद भी उन्हानें हार नहीं माना।

परिवार को दिया सफलता का श्रेय

गरिमा ने बताया, पिता और भाई मयंक हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे। इस बार परीक्षा का परिणाम आया तो उनकी आंखों में आंशू झलक उठे। परिवार में खुशी का महौल है। गरिमा ने उनकी सफलता का श्रेय उनके गुरुजनों और माता-पिता व भाई को दिया है। बताया कि उनका लक्ष्य रिवेन्यू आफिसर बनने का है। उम्मीद है कि उसी पद पर चयन होगा।

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने UPSC में हासिल की 19वीं रैंक, बढ़ाया प्रदेश का मान

UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप

स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *