Breaking NewsNainitalUttarakhand
कालाढूंगी ब्रेकिंग : कोटाबाग में जंगल गई महिला को हाथी ने मार डाला

कालाढूंगी। कोटाबाग में जंगल को घास लेने गई महिला को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन कर्मी व पुलिस पहुंच गई है। इससे पहले भी ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला था।