HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने रानीखेत पहुंचकर नामांकन की व्यवस्थाओं को...

Almora News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने रानीखेत पहुंचकर नामांकन की व्यवस्थाओं को परखा और जरूरी निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने गुरुवार को जनपद के रानीखेत तहसील क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां उन्होंने जनपद की 03 विधानसभाओं के लिए बने नामांकन कक्षों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाओं को अंजाम देने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियां की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश सम्बंधितें को दिए। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी विधानसभा के रिटर्निंग आफिसरों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही बैठक लेते हुए विधान सभावार बने जोनल, सैक्टर टीमों के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। साथ ही इन प्रक्रियाओं के दौरान कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग आफिसर रानीखेत जयकिशन समेत अन्य विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments