अल्मोड़ा: महीनों बाद आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘हीरो’

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के सल्ट थानांर्गत गांजे की अवैध तस्करी के एक मामले का फरार एक आरोपी करीब 07 माह बाद पुलिस के हत्थे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के सल्ट थानांर्गत गांजे की अवैध तस्करी के एक मामले का फरार एक आरोपी करीब 07 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसे पुलिस मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लाई है। इसके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी किया गया था और पुलिस काफी समय से इसके फिराक में थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा देते आ रहा था। आखिर पुलिस के हाथ उस तक पहुंच गए।

मामले के मुताबिक 04 अगस्त 2022 को चेकिंग के दौरान सल्ट थानांर्गत एक कार से 69.00 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसमें आरोपी रोहित कश्यप को गिरफ्तार किया था, लेकिन दूसरा आरोपी कार चालक चन्द्रपाल सैनी उर्फ हीरो मौके से फरार हो गया था। जिस उसके खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए गए और फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किया गया था।

थाना सल्ट पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी कर वारंटी चालक चन्द्रपाल सैनी उर्फ हीरो पुत्र बातू सिंह उर्फ बाबूराम सिंह निवासी निवासी ग्राम पृथ्वीपुर गामड़ी, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद को दबिश देकर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कानि. कपिल कुमार व कानि. रवि प्रताप शामिल रहे।

पुलिस ने कार चालक की बचाई जान

थानाध्यक्ष सोमेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल एक कार चालक को गहरी खाई से रेस्क्यू कर सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गत 02 मार्च, 2023 अल्मोड़ा पांडेखोला कोर्ट तिराहा के पास एक कार फिसलकर सड़क से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी वहां से गुजर रहे थे तो दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर तत्काल गहरी खाई में जाकर घायल चालक को रेस्क्यू कर सरकारी वाहन से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती कराया, जिससे घायल कार चालक को समय से उपचार मिल सका। रेस्क्यू के दौरान कांस्टेबल सूरज बोरा और होमगार्ड प्रकाश डंगवाल भी मौजूद रहे।

कलयुगी पुत्र ने धारदार हथियार से पिता की कर दी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *