अल्मोड़ा पुलिस की पैनी निगाह, नियम ताक में रखने पर दो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत, 3 वाहन सीज, 27 अन्य पर कार्रवाई

अल्मोड़ा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यहां पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर थाना क्षेत्रों…

अल्मोड़ा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यहां पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में बाजारों और क्वारंटाइन क्षेत्रों में पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्धारित नियमों को तोड़ने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में जिले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विविध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया तथा तीन वाहनों को सीज कर लिया। इनके अलावा 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संयोजन शुल्क जमा करवाया गया। यहां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रानीखेत थाने के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चैधरी ने मो. अहमद पुत्र मो. आलीम तथा मो. लाईक पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी एमईएस आईबी बंगलों, माल रोड रानीखेत को होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते पाया। होम क्वारेन्टाइन के निर्देश का उल्लंघन करने और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य करने पर कोतवाली रानीखेत में धारा- 188, 269, 269, 270, 271 भा0द0वि0, 51 (बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, महामारी अधिनियम के अन्तर्गत दोनों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त में से मो. अहमद गत दिवस को अपने घर मुस्तकाबाद, खुर्द, थाना मिलक खानम, स्वर उत्तर प्रदेश से रानीखेत आया। जिसे चिकित्सा टीम ने होम क्वारंटाइन रहने का प्रमाण पत्र दिया था, मगर वह नियमों को ताक में रखकर रानीखेत बाजार में घूमते पाया गया। वहीं मो. लाईक शहर बरेली, उप्र से अपने घर रानीखेत आया था। मगर होम क्वारंटाइन के नियम का पालन नहीं कर रहा था।
इधर लाॅकडाउन व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बने नियमों का उल्लंघन करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 18 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई और 4750 रूपये का संयोजन जमा करवाया। साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 9 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उनसे संयोजन जमा करवाया गया। इनके अलावा तीन वाहनों को सीज कर दिया गया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चालक जगदीश सिंह रावत पुत्र स्व. मादो सिंह, निवासी एसएसजे कैम्पस के निकट खत्याड़ी का वाहन संख्या- यूके-04एबी-4298, सोमेश्वर पुलिस द्वारा चालक प्रवीण कुमार पुत्र जसपाल सिंह, निवासी जीएफ फ्लैट न0-01 शिव पार्क खानपुर, नई दिल्ली के वाहन संख्या- डीएल-1जेडबी-4637 तथा चैखुटिया पुलिस द्वारा पूरन सिंह पुत्र कुशाल सिंह, निवासी कबडोली मासी, चौखुटिया के वाहन संख्या यूके-01ए-1405 के विरूद्ध कार्यवाही कर तीनों वाहनों को सीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *