HomeBreaking Newsउत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत

देहरादून। कोतवाली सदर इलाके में हुई एक शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं शादी में आए दो रिश्तेदारों की मौत भी हो गई है। शादी में शामिल हुए अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। तो वहीं शादी में शामिल हुए अब तक नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को दून के कोतवाली सदर इलाके में एक सैन्य अधिकारी की बेटी और मर्चेंट नेवी में तैनात एक युवक की शादी हुई थी। नवदंपती को कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल प्रदेश जाना था, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए। इसके बाद दूल्हे की मां, बहन भी संक्रमित निकलीं।

रिश्तेदारों को बताया गया तो उन्होंने भी कोरोना जांच कराई। इसमें मौसा, मौसी, मामा और मामी पॉजिटिव पाए गए। इसी बीच मौसा अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हुए और दो दिसंबर को उनका निधन हो गया। इसके बाद दून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई। विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो शादी में आए लोग को ट्रेस किया गया। शादी में करीब 70 लोग शामिल हुए थे।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित के अनुसार, शादी में शामिल होने वाले 58 लोग को ट्रेस कर लिया गया है। सभी के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। अन्य लोग को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक दूल्हा-दुल्हन समेत कुल नौ लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक महिला दून अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका डायलिसिस भी चल रहा है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत

ऐसी भी क्या दुश्मनी : दूल्हे के चाचा ने अलग से कार्ड छपवा कर बुला दिए सैकड़ों मेहमान, शादी में डाल दिया पंगा, मामला पहुंचा रामनगर कोतवाली

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments