✒️ कुलपति कार्यालय परिसर में दी भावभीनी विदाई
✒️ प्रो. भंडारी ने नये विवि की नींव मजबूत की: कुलपति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी को आज सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी। कुलपति कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारेाह में पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की फूलमालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अपने कार्यकाल में प्रो. भंडारी ने विश्वविद्यालय की नींव मजबूत करने वाले कार्य किए हैं और आशा जताई कि प्रो. भंडारी के अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को मिलता रहेगा।
विदाई समारोह में पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद विश्वविद्यालय के विकास के लिए कई कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि आज सही दिशा में अग्रसर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए वह हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोकुल देवपा ने किया। कार्यक्रम में मानस कॉलेज के निदेशक देवाशीष पंत, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत, वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, डॉ. देवेंद्र धामी, देवेंद्र सिंह पोखरिया, विपिन जोशी, गोविंद मेर आदि कई लोग मौजूद रहे।