Someshwar News: शराब पीकर गांव में उत्पात मचाया और खुद पुलिस को झगड़ा होने की सूचना दे डाली, पुलिस ने दोनों किए गिरफ्तार, उसी गांव के दो अन्य शराबियों का चालान

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरलो, गांव में शराब पीकर उत्पात मचाया और खुद ही फोन से गांव में झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस…




सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
लो, गांव में शराब पीकर उत्पात मचाया और खुद ही फोन से गांव में झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस गांव पहुंची और शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे सूचना देने वाले व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उसी गांव के दो लोग सोमेश्वर कस्बे में शराब पीकर अशांति फैलाते पकड़े गए।

दरअसल, फोन पर ग्राम डिगरा से एक व्यक्ति ने झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। इस पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता को मय पुलिस टीम के मौके पर रवाना किया। टीम ने ग्राम डिगरा में पहुंचकर पाया कि फोन पर सूचना देने वाला ​उसी गांव का रमेश सिंह पुत्र खुशाल सिंह तथा जीवन सिह पुत्र गणेश सिंह शराब के नशे में गांव में उत्पात मचा रहे हैं। इस पर पुलिस ने पुलिस अधि​नियम की धारा—81 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। इनके अलावा सोमेश्वर कस्बे में शराब पीकर अशांति फैला रहे ग्राम डिगरा के ही बलवन्त राम पुत्र जगदीश राम व पूरन राम पुत्र लछम राम का चालान कर दिया और जुर्माना भरने पर छोड़ा गया।

Almora : फेसबुक से मिली फरियाद और पुलिस ने 40 किमी दूर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया राशन, सब्जी व कपड़ा

Almora : जरूरतमंदों तक राशन, सब्जी आदि जरूरी सामग्री पहुंचाने के अभियान के साथ जनसेवा पर अडिग पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक

Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया

Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध

Someshwar : किसानों की हाड़तोड़ मेहनत देखनी है तो आईये बोरारौघाटी! इधर आलू की फसल समेटने की होड़, उधर मंगलगीत के साथ धान रोपाई का श्रीगणेश

Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें

Someshwar : शराब पीकर गांव में उत्पात मचाया और खुद पुलिस को झगड़ा होने की सूचना दे डाली, पुलिस ने दोनों किए गिरफ्तार, उसी गांव के दो अन्य शराबियों का चालान

Almora – आरोप : सकनियाकोट—दाड़िमखोला मोटर मार्ग से किया जा रहा अवैध लिंक मार्ग का निर्माण, ग्रामीणों ने की प्रशासन से की शिकायत, सड़क निर्माण तत्काल रूकवाने की मांग

Almora : पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल ने कोरोना संक्रमण में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से की मुलाकात, पूछी कुशलक्षेम ओर बंधाया ढांढस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *