सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
लो, गांव में शराब पीकर उत्पात मचाया और खुद ही फोन से गांव में झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस गांव पहुंची और शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहे सूचना देने वाले व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उसी गांव के दो लोग सोमेश्वर कस्बे में शराब पीकर अशांति फैलाते पकड़े गए।
दरअसल, फोन पर ग्राम डिगरा से एक व्यक्ति ने झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। इस पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता को मय पुलिस टीम के मौके पर रवाना किया। टीम ने ग्राम डिगरा में पहुंचकर पाया कि फोन पर सूचना देने वाला उसी गांव का रमेश सिंह पुत्र खुशाल सिंह तथा जीवन सिह पुत्र गणेश सिंह शराब के नशे में गांव में उत्पात मचा रहे हैं। इस पर पुलिस ने पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। इनके अलावा सोमेश्वर कस्बे में शराब पीकर अशांति फैला रहे ग्राम डिगरा के ही बलवन्त राम पुत्र जगदीश राम व पूरन राम पुत्र लछम राम का चालान कर दिया और जुर्माना भरने पर छोड़ा गया।
Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें