HomeUttarakhandDehradunUKSSSC Update : सहायक अध्यापक एलटी का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक एलटी का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल.टी. हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 08-08-2021 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक (प्रथम पाली) एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक (द्वितीय पाली) आयोजित की गई।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक एल.टी. हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली की संशोधित उत्तर कुंजियों (Revised Answer Keys) परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम की PDF फाइल नीचे दी गई है।

उत्तराखंड : पुलिस विभाग में 1521 पदों समेत 1614 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, एक क्लिक में पढ़े सब कुछ

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत सहायक अध्यापक एल.टी. हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय के अभिलेख सत्यापन हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए आयोग एक कार्यक्रम तैयार कर रहा है, इस सम्बन्ध में शीघ्र ही निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी।

यह भी स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर दे दें, उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी एलटी का परीक्षा परिणाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देखे सकते है।

परीक्षा परिणाम की PDF फाइल यहां दी गई है Click Now

परीक्षा परिणाम की PDF फाइल यहां दी गई है Click Now

उत्तराखंड : UKSSSC की इस भर्ती में बढ़ाये जा सकतें हैं कई पद, जारी हुए ये आदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments