रामनगर। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन तथा 8 दिसंबर भारत बंद का रामनगर के अधिवक्ताओं ने समर्थन किया गया है। एडवोकेट सुरेश नैनवाल की अगुवाई में वकीलों ने न्यायालय परिसर के बाहर किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की तथा भारत बंद का समर्थन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि किसान 130 करोड़ लोगों की भूख मिटाता है और आज वह अपने लिए, देश की जनता के लिए कड़ी सर्दी में सड़कों पर है। प्रदर्शन करने वालों में एडवोकेट सुखदेव सिंह, जगदीश जोशी, जावेद अख्तर, गिरधर सिंह बिष्ट, जसविंदर सिंह, प्रभात ध्यानी, दिवान गिरी, ललित जोशी, गौरव तिवारी, पूरन पांडे, गौरव गोला, ऋषभ, शोभित अग्रवाल, प्रबल बंसल व कैलाश चंद्र अधिवक्ता थे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत