रानीखेत : शानदार परेड के साथ भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने 168 रिक्रूट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत में आज कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर शानदार परेड हुई। इस दौरान भारत माता की रक्षा का संकल्प लेकर 168 नये जवान भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए। कार्यक्रम में केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और परेड की सलामी ली।
सोमनाथ मैदान में नव प्रशिक्षित जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट निकाला। समारोह में डिप्टी कमांडेंट कर्नल यादव ने नए भर्ती जवानों की हौसला अफजाई की। इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली। रेजीमेंट बैंड की देशभक्ति स्वर लहरियों के बीच साथ जवानों ने परेड का आयोजन किया। रेजिमेंटल धर्मगुरु ने धर्म ग्रंथों और राष्ट्रध्वज को साक्षी रख जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई। चीफ गेस्ट KRC Deputy Commandant Col Yadav ने कुमाऊं और नागा रेजीमेंट की वीरगाथा पर प्रकाश डाला और नव प्रशिक्षित जवानों से रेजीमेंट की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने का आह्वान किया।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि कर्नल एसके यादव ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वालों को उत्कृष्ट मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर TBC Col Sunil Kataria, Lt. Col Shobi Raj Cold Adhikari & JCO मौजूद रहे। रिक्रूटों के परिजन भी कसम परेड के गवाह बने। इस मौके पर विभिन्न गतिविधियों में ओवरऑल सिपाही विजय सिंह मेहता अव्वल रहे। फायरिंग में नवनीत, बीपीईटी में सिपाही अजय बोरा, ड्रिल में दिनेश सिंह, लिखित परीक्षा में विजय सोरारी, टीएसओटी में तरुण चौहान अव्वल रहे। मुख्य अतिथि ने अव्वल जवानों को तमगे लगाकर सम्मानित किया।