NainitalUttarakhand
धारी : अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन की हलचल, कब्जे धारक ने खुद तोड़ा अपना भवन
नैनीताल/धारी। धारी तहसील प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्यवाही की। जिसके तहत अवैध कब्जे धारक ने खुद अपना भवन तोड़ा। नारायण दत्त जोशी पुत्र बिशन दत्त जोशी ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण 1998 से किया हुआ था। शुक्रवार को पहाड़ पानी बेंड में महतोलिया में नायब तहसीलदार तान्या रजवार के नेतृत्व में अवैध निर्माण कार्यवाही की, जिसका खामियाजा आज कब्जे धारक को भुगतना पड़ा। कब्जे धारक ने खुद ही प्रशासन के सामने अपना भवन तोड़ा। इस दौरान नायब तहसीलदार तान्या रजवार, मुक्तेस्वर थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक हेम चंद्र गुडवन्त, ललित मोहन जेड़ा, पूरण चंद्र गुडवन्त, चन्द्रा नाथ गोस्वामी, भीमताल थाने की टीम व भवाली थाने की टीम मौजूद थी।