Almora News: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटा प्रशासन

—कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली तैयारी संबंधी बैठक —अल्मोड़ा में 12 केंद्रों पर परीक्षा, चौकस व्यवस्थाओं के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Civil Services Preliminary…

—कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली तैयारी संबंधी बैठक

—अल्मोड़ा में 12 केंद्रों पर परीक्षा, चौकस व्यवस्थाओं के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Civil Services Preliminary Exam : आगामी 5 जून 2022 को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Union Services Preliminary Exam) की तै​यारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। इसी क्रम में अल्मोड़ा दौरे पर आए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी इंतजाम चाक—चौबंद रहें।

मालूम हो कि आगामी 5 जून को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अल्मोड़ा जनपद में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2 रानीखेत और 10 केंद्र अल्मोड़ा नगर में हैं। परीक्षा के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसी सिलसिले में आज जिला सभागार में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने परीक्षा केंद्रों के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की गाइड लाइन के अनुसार तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा व्यस्थापकों की नियुक्ति तथा प्रश्नपत्र समाप्त होने के बाद उन्हें पोस्ट ऑफिस में पहुंचाने तथा डबल लोक में रखने की तमाम व्यवस्थाएं बनी रहें। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैग एवं मोबाइल रखने की अलग से व्यवस्था करने, दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

बैठक में श्री रावत ने कहा कि परीक्षा के दौरान सैनिटाइजर, मास्क पीने का पानी जैसी सभी व्यवस्थाएं गाइड लाइन के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। साथ ही परीक्षा के दौरान ओएमआर सीट भरने जैसी समस्त बारीकियों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले ड्यूटी में लगे कार्मिकों को ब्रीफ कर सभी जानकारियां एवं गाइडलाइन बताई जाएं तथा सिटिंग प्लान की सुस्पष्ट डायरेक्शन परीक्षा केंद्रों में चस्पा की जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी वंदना ने श्री रावत को जनपद में बने हिलांस के विभिन्न उत्पाद भेंट किए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट समेत अन्य अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *