✒️ जनता से की अपील, 1064 पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत
📌 पुलिस व सतर्कता विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण
Inspection of ADG Telecom/Vigilance Dr. V. Murugesan
CNE ALMORA. एडीजी टेलीकॉम/विजिलेंस डॉ. वी. मुरुगेशन (Dr. V. Murugesan) बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस संचार कार्यालय, डायल 112, सतर्कता अधिष्ठान सब सेक्टर अल्मोड़ा का निरीक्षण किया । इस दौरान अल्मोड़ा व आस-पास के शहरों के विभिन्न कार्यालयों में भ्रष्टाचार को चिन्हित करने और भ्रष्ट अधिकारियों व को ट्रैप करने के निर्देश दिए। अहम बात यह रही कि उन्होंने आम जनता से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1064 पर करने की अपील की।
डॉ. वी. मुरुगेशन ने किया जनपद के पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण
डॉ. वी. मुरुगेशन (एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस) द्वारा जनपद के पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु भी मौजूद रहे। डॉ. मुरुगेशन ने निरीक्षण के दौरान संचार कार्यालय के अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों के माँनीटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण करते हुए नियुक्त स्टॉफ को संचार व्यवस्था को प्रभावी रखने, सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखते हुए अलर्ट मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये। डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर कार्मिकों को प्राप्त सूचनाओं में तत्काल संबंधितों को अवगत कराकर कार्यवाही का रिस्पांस टाईम कम से कम रखते हुए सूचनाओं का सही ढंग से अभिलेखीयकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जिला संचार कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर भवनों की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक मरम्मत आदि का कार्य कराने हेतु सीओ संचार व निरीक्षक संचार को निर्देशित किया। प्रस्तावित सीसीटीवी कंट्रोल रुम हेतु भवन का निरीक्षण कर सर्वर रुम व उपकरणों के सही व्यवस्थापन हेतु भवन का सौन्दर्यीकरण स्वंय की देखरेख में कराने हेतु निर्देशित किया गया। वर्कशॉप व कण्डम स्टोर का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, आशुलिपिक एसएसपी अल्मोड़ा महेश कश्यप, पीआरओ सौरभ कुमार भारती सहित जिला संचार व डायल 112 में नियुक्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1064 पर करने की अपील
एडीजी विजिलेंस डॉ. वी. मुरुगेशन ने सतर्कता अधिष्ठान सब सेक्टर अल्मोड़ा का कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा व आसपास के शहरों के विभिन्न कार्यालयों में भ्रष्टाचार को चिन्हित करने। साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारी गणों की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध ट्रैप की कार्यवाही करने व संपत्ति की जांच कर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी करने हेतु निर्देशित किया। भ्रष्टाचार के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1064 में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने व हेल्पलाइन नंबर 1064 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। जनता से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1064 पर करने की अपील की गई। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक मनोहर सिंह दशौनी, उप निरीक्षक रमेश सिंह बिष्ट व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।