अल्मोड़ा: अस्पताल में दवा होने के बावजूद बाहर की दवा लिखी, तो कार्रवाई होगी

— डीएम वंदना ने अस्पताल प्रबंध समितियों की बैठक में कही यह बात— अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त—दुरुस्त रखने के दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

— डीएम वंदना ने अस्पताल प्रबंध समितियों की बैठक में कही यह बात
— अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त—दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय तथा बेस चिकित्सालय की प्रबंधन समितियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया और जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में दवाएं उपलब्ध होने या जरूरत वाली दवा की पूरक दवा उपलब्ध होने के बावजूद यदि कोई चिकित्सक बाहर की दवाएं लिखते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी।

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में सफाई व वार्डों में हीटर व्यवस्था समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं चुस्त—दुरुस्त बनी रहें। उन्होंने आवश्यक सामग्री की खरीद करने के निर्देश दिए और कहा कि अनुपयुक्त सामग्री की नीलामी कर उसका निस्तारण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड सुविधा निरंतर चालू रहे। इसके लिए उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि ब्लॉक वार रोस्टर बनाकर रोस्टर का व्यापक प्रचार—प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि वे समय—समय पर व्यवस्थाओं की अपने स्तर पर समीक्षा करते रहें। डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि जिस दवाई का पूरक अस्पताल में उपलब्ध हो, तो वह दवा बाहर से नहीं लिखी जाए। चिकित्सक उपलब्ध दवाओं का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि उपलब्ध दवाई या इसका पूरक होते हुए भी चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाईयां लिखी है, तो संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो कार्य रूटीन में चल रहे हैं, उनको निरंतर रखें तथा अनुमोदन की प्रत्याशा में कार्यवाही करते रहें। बेस अस्पताल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ऑपरेशन थिएटर के संचालन को लेकर भी कार्यदाई संस्था एवं अस्पताल के अधिकारियों को कहा कि अवशेष कार्यों को पूर्ण करते हुए ओटी का संचालन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *