मिट्टी में मिले माफिया ! उमेश पाल की पत्नी ने सीएम योगी का जताया अभार

CNE DESK/वकील उमेश पाल की निर्मम हत्या करने वाले अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद व शूटर गुलाम के यूपी पुलिस द्वारा झांसी में किए…

मिट्टी में मिले माफिया

CNE DESK/वकील उमेश पाल की निर्मम हत्या करने वाले अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद व शूटर गुलाम के यूपी पुलिस द्वारा झांसी में किए गए एनकाउंटर के बाद स्व. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

05-05 लाख के ईनामी बदमाशों की मौत के बाद अतीक का साम्राज्य हिल गया है। पहली बार माफिया अतीक अहमद कोर्ट परिसर में फूट-फूटकर रोया है। पूर्ववर्ती सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश में आतंक और खून-खराबे की हकूमत चलाने वाले आज योगी सरकार में एक-एक कर ढेर किए जा रहे हैं।

एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बयान दिया है। जया ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। जया पाल के ही शब्दों में –

“जो हुआ अच्छा हुआ, इंसाफ की शुरुआत हुई… प्रशासन न्याय दिलाएगा। सीएम योगी ने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है। पुलिस ने बहुत सहयोग किया।”

बेटे के एनकाउंटर की खबर सुन बेहोश हुआ अतीक अहमद, लोगों ने मारे जूते

माफिया अतीक अहमद को आज मालूम चल गया कि यूपी में किसका राज है। एक तरफ यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी उसके बेटे असद को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी 07 दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी। गजब तो यह है कि जिस प्रयागराज में कभी अतीक का जबरदस्त आतंक था। आज उसी अतीक पर कोर्ट में सुनवाई के बाद जूते चप्पल और बोतलें फेंकी गईं।

अब तक हो चुके हैं चार एनकाउंटर

गत 04 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक चार शूटर्स का एनकाउंटर कर चुकी है। पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।दूसरा एनकाउंटर 06 मार्च को हुआ था। इसमें उमेश पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं आज 13 अप्रैल को माफिया पुत्र असद और गुलाम का एनकाउंटर हो गया है। पुलिस ने अब तक 04 एनकाउंटर कर दिए हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हत्याकांड में शामिल कई अन्य लोगों पर भी कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *