उपलब्धि : प्रतिष्ठित पत्रिका Forbes India के कवर पेज की शोभा बढ़ा रहे लक्ष्य सेन

एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप 2022 में करेंगें भारतीय टीम का नेतृत्व सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड प्रदेश के अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन अब…




एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप 2022 में करेंगें भारतीय टीम का नेतृत्व

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड प्रदेश के अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन अब प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स इंडिया के प्रमुख पृष्ठ पर अंडर 30 सर्वोच्च भारतीयों युवाओं में सम्मलित हो पत्रिका की शोभा बढ़ा रहे हैं।

अपने पिता व कोच डीके सेन के साथ लक्ष्य सेन

उल्लेखनीय है कि लक्ष्य शाह आलम, मलेशिया में 15 से 20 फरवरी तक होने जा रही एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। दुनिया के 13 वें नम्बर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन, जिन्होंने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व इंडिया ओपन में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था को प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स इंडिया के प्रमुख पृष्ठ पर अंडर 30 सर्वोच्च भारतीयों युवाओं में स्थान मिला है।

लक्ष्य सेन की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। गृह जनपद से जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत,  समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी बलदिया जी , कोच मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी एवं सभी सम्मानित सदस्यों व खिलाड़ियों ने लक्ष्य सेन व उनके कोच व पिता डीके सेन व माता निर्मला सेन व लक्ष्य सेन को शुभकामनाएं दी हैं। यह जानकारी उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *