Almora News: जीवनधाम में आचार्यों ने ली आदर्श छात्र निर्माण की तालीम, समाज का​ निर्माता शिक्षक—सीईओ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में आचार्य/आचार्याओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। जिसमें शिक्षण के विशेष तरीकों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में आचार्य/आचार्याओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। जिसमें शिक्षण के विशेष तरीकों से आदर्श छात्र के निर्माण की तालीम दी गई। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में आयोजित प्रशिक्षण में अल्मोड़ा संकुल के विद्यालयों के विज्ञान वर्ग के आचार्य/आचार्याओं ने हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माता हैं और शिक्षक का योगदान समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है। ऐसे में शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहद ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करना जरूरी है। इससे पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, संभाग निरीक्षक सुरेशानंद व संकुल प्रमुख मोहन सिंह रावल, विद्यालय की प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया।

इस प्रशिक्षण में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, कंप्यूटर विषय के विशेषज्ञों ने शिक्षण में नवाचार और आदर्श छात्र का निर्माण करने की तालीम प्रशिक्षणार्थियों को दी। इसके लिए विविध महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए। प्रो. डॉ. विजय पांडे, डॉ. कपिल नयाल, केपीएस यादव व गिरीश पंत ने अपने—अपने विषय में प्रशिक्षण दिया। समापन सत्र में प्रांत सह शारीरिक प्रमुख सुनील द्वारा विभिन्न तथ्यों को रखते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भगवती खोलिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *