अल्मोड़ा न्यूजः देश में प्रतिवर्ष तम्बाकू से 13 लाख मौतें, तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत यहां होटल शिखर में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ सीडीओ नवनीत पाण्डे ने दीप…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत यहां होटल शिखर में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ सीडीओ नवनीत पाण्डे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण तम्बाकू ही है।
सीडीओ ने कहा कि तम्बाकू के प्रयोग से शरीर में बे्रन स्टाॅक व हार्ट-अटैक जैसी कई अन्य समस्यायें जन्म लेती हैं। इन बातों को गंभीरता से ध्यान में रखते हुए सभी को तम्बाकू के सेवन से बचना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी ने कहा कि पूरे देश में प्रतिवर्ष 13 लाख व्यक्तियों की मौत तम्बाकू से होती है। उन्होंने तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव व बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और प्रतिदिन एक घण्टा व्यायाम, योग करने एवं मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह दी।
कार्यशाला में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर एनटीपीसी कार्यक्रम के सदस्य बालाजी सेवा संस्थान के राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक ममता थापा ने पावर पांइट के माध्यम से तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल ढिंगरा, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल, डा. अखिलेश, डा. ललित नेगी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *