Almora News: 2486 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी तो 263 ने छोड़ दी, कुंजी कल हो जाएगी अपलोड

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज कुमाऊं में आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों 2486 अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 263 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज कुमाऊं में आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों 2486 अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 263 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी जबकि अल्मोड़ा में बने एकमात्र केंद्र में 39 अभ्यर्थियों ने एमएड की प्रवेश परीक्षा दी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा आज कुमाऊं के 06 केंद्रों पर आयोजित हुई जबकि एमएड की प्रवेश प​रीक्षा का एकमात्र केंद्र एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा था। कुल 2486 अभ्यर्थियों ने बीएड प्रवेश परीक्षा दी जबकि 263 गैर हाजिर रहे। सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में 732, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में 771, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में 406, मां पूर्णागिरि बीएड कॉलेज चंपावत में 283, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में 74 तथा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में 220 अभ्यर्थियों ने बीएड प्रवेश परीक्षा दी।

एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में 39 विद्यार्थियों ने एमएड की प्रवेश परीक्षा दी, जबकि इस परीक्षा में 19 विद्यार्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि प्रवेश की कुंजी कल यानी 04 अक्टूबर, 2021 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में अपलोड की जाएगी। परीक्षा से संबंधी किसी भी आपत्ति, जानकारी या सूचना पाने के लिए अभ्यर्थी 06 अक्टूबर, 2021 तक [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *