उत्तराखंड में हादसा: डॉक्टरों की गाड़ी खाई में गिरी, शिविर से लौट रही थी टीम

कोटद्वार| उत्तराखंड के कोटद्वार बीरोंखाल में डॉक्टरों की गाड़ी खाई में गिरी में गिर गई। पंचपुरी पुल के पास यह हादसा हुआ। जीप पूर्वी नयार…

Accident

कोटद्वार| उत्तराखंड के कोटद्वार बीरोंखाल में डॉक्टरों की गाड़ी खाई में गिरी में गिर गई। पंचपुरी पुल के पास यह हादसा हुआ। जीप पूर्वी नयार नदी में 70 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में चार घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

गुरुवार को पंचपुरी पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। वेदीखाल से स्वास्थ्य शिविर का समापन होने के बाद पीपीपी मोड पर संचालित बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य का स्टाफ वापस बीरोंखाल लौट रहा था। अरकंडाई के समीप पंचपुरी पुल के पास चढ़ाई में जीप अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरी।

इस हादसे में डॉक्टर अमन तिवारी (38), डॉक्टर माधुरी (38), नर्स पूजा हयांकी और चालक प्रवीन सिंह घायल हो गए। चालक प्रवीन व डॉक्टर अमन तिवारी गम्भीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार चालक बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। और सीधी रोड पर गति पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिस वजह वाहन नयार नदी में जा गिरा।

सभी घायलों को स्थानीय ग्राम अरकंडाई व बैजरो के स्थानीय निवासियों ने बाहर निकाला। इनमें से घायल पूजा हयांकी नयार नदी में बह गई थी। उसे ग्रामीण युवकों ने नदी में कूद कर बाहर निकाला। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में जारी है।

बागेश्वर: जिस गर्भवती को अस्पताल ने किया रेफर, उसकी एंबुलेंस में नार्मल डिलीवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *