BAGESHWER NEWS: चोर पकड़ कर जेल भेजा, चोरी की घटना के खुलासे का दावा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील कपकोट के भराड़ी में हुई चोरी की घटना के खुलासा करते हुए पुलिस ने कपकोट पुल बाजार में एक महीने पहले हुई चोरी का भी खुलासा करने का दावा किया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। दोनों की खोजबीन चल रही है। दो दिन में दो चोरी की घटना का खुलासा करने के बाद क्षेत्र के लोगों का खाकी पर भरोसा बढ़ा है। चोरों के हौंसले भी पस्त हुए हैं।
मालूम हो कि गत दिनों चोरों ने भराड़ी में एक फोटो स्टूडियो में सेंधमारी कर लाखों रुपये का माल पार कर दिया। इस घटना के बाद व्यापार मंडल ने पुलिस को तीन दिन में खुलास करने की चुनौती दी थी। इतना ही नहीं आंदोलन की भी धमकी दी थी। पुलिस ने दूसरे दिन ही घटना का खुलासा कर चार युवकों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया। एक दिन बाद पुलिस ने कपकोट पुल बाजार में एक महीने पहले कॉस्मेटिक की दुकान में हुई चोरी का भी खुलासा किया है। इस मामले में राहुल ऐठानी पुत्र कुंदन सिंह ऐठानी निवासी बमसेरा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी खोजबीन चल रही है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया है।
- देहरादून में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चलते छह लोगों को कुचला, 4 की मौके पर मौत
- योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं अधिकारी : डीएम
- बागेश्वर ब्रेकिंग : सरयू नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
- Uttarakhand : मां-बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
- उत्तराखंड में जीवनसाथी की तलाश? यह है सबसे सरल और स्मार्ट तरीका!
- अल्मोड़ा : होली दिल खोल कर मनाओ, पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं !
- पीरूल हटाने में जुटा वन महकमा, वनाग्नि सुरक्षा को सबसे प्रभावी कदम
- हल्द्वानी : होली और वीकेंड पर रहेगा रूट डायवर्ट
- ब्रेकिंग न्यूज : अफीम बेचने यूएस नगर से हल्द्वानी आए दो तस्कर गिरफ्तार